Thursday, December 26, 2024

 Just because we are no longer friends

That doesn't make us enemies though


Perhaps you have not noticed

But You have grown larger- in your eyes

You have gone farther- in your strides

Perhaps You have not noticed but

You now speak down

From high up there 

It is now all patronizing conceit


The easy banter, the kind cheer not any more 

The gentle, equal vibes no longer exist

I still am glad to see you happy

But the comfort and solace have long gone...


Just because we are no longer friends

That doesn't make us enemies though

Inspired from Tupac Shakur's quote


हम दोस्त नहीं रहे -तो क्या हुआ

दुश्मन भी तो नहीं हैं हम


आप को शायद इस का एहसास नहीं

लेकिन हमें ज़रूर महसूस हुआ 

आप अपने ही आखों में बड़े होते गए

आप ऊंचाईयों में टहलने लगे

जहां हमारी आवाज़ नहीं पहुँच पाते 



आप  बहुत आगे निकल गए

शायद आप ने गौर नहीं किया 

पर अब आप ऊंचाईयों से 

नीचे की तरफ आखें बिछाकर पेशाते हैं

और हमारे बीच की दूरी बढ़ती गई

अब यह फाँसला जो हमारे बीच बने

तय करना है नामुमकिन


वह हँसी,  वह मजेदार किस्से

वह अपनापन , वह  आराम

वह सांत्वना , वह तस्सल्ली

अब नहीं रहा


पर इस के बावजूद 

आप की खुशी में हम अब भी शामिल हैं

पर वह मेल जोल , वह साथ बस न रहा


हम दोस्त नहीं रहे- तो क्या हुआ

दुश्मन थोडे हैं हम



No comments: